दोस्तों स्वागत है आपके अपने ब्लॉग madhavCS5 पर,
दोस्तों यह पोस्ट आप सभी का मन प्रसन्न कर देगी इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द चुनकर अर्थ के साथ में लिखे गए हैं तो आइए दोस्तों आगे बढ़ते हैं।
सीसीसी की के लिए उत्तम प्रश्नोत्तर
Abacus
गणना के लिए प्रयुक्त एक अति प्राचीन युक्ति।
Access Control
सूचना और संसाधनों की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त विद जिससे अनधिकृत (Unauthorised) उपयोगकर्ता को सूचना तक पहुंचने से रोका जाता है।
Access Time
मेमोरी से डाटा प्राप्त करने के लिए दिए गए निर्देश तथा वास्तव में डाटा प्राप्त होने के बीच का समय।
Accessory
कंप्यूटर में लगे सहायक संसाधन जिसका प्रयोग प्रोसेसिंग के लिए आवश्यक नहीं, पर सहायक होता है। जैसे - स्कैनर, वेब कैमरा, फ्लॉपी डिस्क ड्राइव आदि।
Active Cell
एक्सेल (Excel) में प्रयुक्त हुआ है खाना या सेल (Cell) जहां वर्तमान में डाटा लिखाया परिवर्तित किया जा रहा हो।
Active Device
वह उपकरण जिसमें विद्युत प्रवाह द्वारा कोई कार्य संपादित किया जा सकता है।
Active Window
कंप्यूटर में उस विंडो को इंगित करता है जो वर्तमान में प्रयोग में है अगला आदेश या निर्देश सक्रिय विंडो पर ही लागू होता है।
Accumulator
एक रजिस्टर जो प्रोसेसिंग के दौरान डाटा, और परिणामों को भंडारित करता है।
Adapter
दो या अधिक उपकरणों के बीच सामंजस्य के लिए प्रयुक्त युक्ति।
Adder
दो या अधिक संख्याओं को जोड़ने के लिए बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक सर्किट।
Address
कंप्यूटर मेमोरी में डाटा की स्थिति (Location) बताने वाला पहचान चिन्ह।
Alignment
लिखित डॉक्यूमेंट में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को अलाइनमेंट कहते हैं।
Algorithm
किसी कार्य को पूरा करने के लिए कंप्यूटर को दिए जाने वाले अनु देशों का क्रम।
Alphanumeric
चिन्हों का समुच्चय जिसमें अक्षर ( A से Z ) अंक (0-9) तथा अन्य विशेष चिन्ह शामिल होते हैं। (ALPHABETS + NUMBER)
Analog
लगातार परिवर्तित होने वाली या तरंग रूप भौतिक राशि की मात्रा, जैसे - प्रत्यावर्ती विद्युत धारा (A/C), विद्युतीय तरंगे आदि।
Analogue Computer
वह कंप्यूटर जो ऐसे डेटा का उपयोग करता है जिसकी मात्रा लगातार परिवर्तित हो रही है।
Animation
स्थिर चित्रों को एक-एक कर तेजी से सामने से गुजारना ताकि गतिशीलता का आरंभ हो।
Antivirus
निर्देशों का समूह या प्रोग्राम जो कंप्यूटर को दो एस्पूर प्रोग्राम (Virus) से होने वाली छत से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Apple
कंप्यूटर निर्माण की एक कंपनी।
Application Software
एक क्या अधिक प्रोग्राम का समूह जो किसी विशेष कार्य के लिए तैयार किया जाता है जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007।
Arithmetic Logic Unit (ALU)
कंप्यूटर अर्थात सीपीयू (CPU) का एक भाग जो गणितीय और तार्किक (Arithmetic & Logical) प्रक्रियाओं को संपन्न करता है।
Artificial Intelligence
कंप्यूटर में मानवीय गुणों के अनुरूप सोचने, तर्क करने, सीखने और याद रखने जैसी क्षमताओं का विकास।
ASCII (American Standards Code for Information Interchange)
अक्षरों और संख्याओं को 8 बिट बाइनरी तुल्यांक में प्रदर्शित करने वाला प्रचलित कोड।
Assemble
विभिन्न पुर्जों और भागों को जोड़कर मशीन के निर्माण की प्रक्रिया।
Assembler
कंप्यूटर प्रोग्राम को जो असेंबली भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करता है।
Assembly language
यह कंप्यूटर भाषा जिसमें अक्षरों और चिंटू के छोटे-छोटे कोड का प्रयोग किया जाता है। उपयोग से पहले इसे मशीन भाषा में बदलना पड़ता है।
Audio visual
ऐसी सूचना जिसे हम देख और सुन सकते हैं, पर प्रिंट नहीं कर सकते।
Authentication
कंप्यूटर प्रयोग करता की वैधता की पहचान करने वाली पद्धति
Auto card
रेखाचित्र और ग्राफ को सदा तैयार करने वाला सॉफ्टवेयर।
Automation
किसी प्रक्रिया का स्वता क्रियान्वयन।
Auxiliary Memory
इससे द्वितीयक मेमोरी भी कहते हैं यह मुखिया प्राथमिक मेमोरी की सहायक तथा बड़ी क्षमता वाली होती है।
आपका अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद 🙏
YouTube Channel - madhavCS5
सपोर्ट आपका मेहनत हमारी हम आपके लिए इसी तरह लगातार मेहनत करते रहेंगे, आप सभी अपना प्यार इसी तरह हमें देते हैं धन्यवाद
No comments:
Post a Comment