नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आपके
अपने ब्लॉग पर, दोस्तों आपको बता दें कि आज के इस ब्लॉग में कम्प्यूटर आपको जानकारी मिलने वाली है , कम्प्यूटर का परिचय और कम्प्यूटर्स का इतिहास के
विषय पर तो आयिए दोस्तों जानते हैं
कम्प्यूटर क्या है
(Computer) शब्द की उत्पत्ति कम्प्यूट शब्द से हुई है जिसका अर्थ है गणना करना । परन्तु आज इसकी परिभाषा ही बदल गयी है क्योंकि अब कम्प्यूटर का उपयोग सिर्फ गणना तक सीमित नहीं है,आज इसका उपयोग म्यूजिक, ग्राफिक्स, इंटरनेट आदि कई क्षेत्र में भी हो रहा है। अतः अब कह सकते हैं कि यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को एक्सेप्ट करता है, और एक विस्तृत स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेसिंग के बाद उसे इंफॉर्मेशन में बदलता है और आउटपुट रिजल्ट प्रस्तुत करता है । यह डाटा को एक्सेप्ट, स्टोर और उन्हें मैनिपुलेट करता है।
कम्प्यूटर के उपयोग
कम्प्यूटर की पीढ़ियां
कम्प्यूटर की विशेषताएं
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
अपने ब्लॉग पर, दोस्तों आपको बता दें कि आज के इस ब्लॉग में कम्प्यूटर आपको जानकारी मिलने वाली है , कम्प्यूटर का परिचय और कम्प्यूटर्स का इतिहास के
विषय पर तो आयिए दोस्तों जानते हैं
कम्प्यूटर क्या है
(Computer) शब्द की उत्पत्ति कम्प्यूट शब्द से हुई है जिसका अर्थ है गणना करना । परन्तु आज इसकी परिभाषा ही बदल गयी है क्योंकि अब कम्प्यूटर का उपयोग सिर्फ गणना तक सीमित नहीं है,आज इसका उपयोग म्यूजिक, ग्राफिक्स, इंटरनेट आदि कई क्षेत्र में भी हो रहा है। अतः अब कह सकते हैं कि यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को एक्सेप्ट करता है, और एक विस्तृत स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेसिंग के बाद उसे इंफॉर्मेशन में बदलता है और आउटपुट रिजल्ट प्रस्तुत करता है । यह डाटा को एक्सेप्ट, स्टोर और उन्हें मैनिपुलेट करता है।
History of Computer(कम्प्यूटर्स का इतिहास) पहले गणना के लिए प्रयोग लायी जाने वाली डिवाइसों में मकैनिकल डिवाइसे थी, अबैकस को पहला कम्प्यूटर कहा जाता है। बाद में पास्कल, लारेस, जैकब, एटासाफबेरी आदि ने कई डिवाइसे बनाया परन्तु किसी भी डिवाइस में मेमोरी ना थी तत्पश्चात सत्रहवीं शताब्दी में चार्ल्स बैवेज ने एनालिटिकल और डिफरेंस मशीन का आविष्कार किया जिसमें मेमोरी डाली । उक्त मशीन के आविष्कार से ही आधुनिक युग की शुरुआत हुई बाद में आज की सभी कम्प्यूटर में मेमोरी सबसे बड़ी विशेषता है। इसी के कारण चार्ल्स बैवेज को कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है। ENIAC प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर है। यही से इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का युग शुरू हो गया।
कम्प्यूटर के उपयोग
कम्प्यूटर की पीढ़ियां
कम्प्यूटर की विशेषताएं
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
Nice content
ReplyDelete