- डोमेन नेम क्या अच्छा दोनों हो सकते हैं।
- इसमें अधिकतम 64 कैरेक्टर हो सकते हैं।
- इसमें एकमात्र विशेष कैरेक्टर hypen (-) पेन का प्रयोग किया जा सकता है।
- डोमेन नेम का अंतिम भाग जिसे डॉट (.)के बाद लिखा जाता है किसी संगठन (Organisation) या देश कंट्री को इंगित करता है इसे (Domain Indicator) या Top Level Domain (TLD) भी कहते हैं।
- संगठन को इंगित करने वाला डोमेन नेम (generic domain)कहलाता है जबकि देश को इंगित करने वाला डोमेन नेम country domain कहलाता है।
- टॉप लेवल डोमेन (TLD) एक्सटेंशन के कुछ उदाहरण हैं-
Thursday, 21 May 2020
डोमेन नेम सिस्टम
इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर या उपकरण को श्रवन द्वारा एक विशेष अंकीय बता दिया जाता है जिसे ip-address कहते हैं इस अंकीय पता को याद रखना एक कठिन कार्य है दूसरी तरफ कंप्यूटर सर्वर केवल बायनरी अंकों वाले अंकिता की ही पहचान कर सकता है इस समस्या के हल के लिए डोमेन नेम सिस्टम का प्रयोग किया जाता है डोमेन नेम सिस्टम संख्याओं से बने आईपी ऐड्रेस को शब्दों से बने डोमेन नेम में बदल देता है जो याद रखने और उपयोग करने में आसान होता है डोमेन नेम सिस्टम से सभी (Domain Name) तथा उससे संबंधित ip-address का संग्रह होता है ।
जब हम किसी वेब ब्राउजर पर किसी वेबसाइट का नेम टाइप करते हैं तो डोमेन नेम सिस्टम उसे अंकीय पता ( IP Address )में बदल देता है ताकि उस कंप्यूटर की पहचान कर उससे संपर्क स्थापित कर सकें ।
Domain Name केस सेंसिटिव (case sensitive) नहीं होता, अर्थात उन्हें बड़े (Capital letters) अक्षरों या छोटे अक्षरों (small letters)किसी में भी टाइप करने पर सामान परिणाम प्राप्त होता है।
डोमेन नेम (Domain Name)नेटवर्क में प्रत्येक वेबसाइट को एक विशेष (Unique) नाम दिया जाता है जो वेबसाइट का पता (Address) होता है।
किसी भी दो वेबसाइट का डोमेन नेम एक समान नहीं हो सकता। (DNS) सर्वर डोमेन नेम को आईपी (IP Address) में बदलकर उस वेबसाइट की पहचान करता है डोमेन नेम में उस वेबसाइट का नाम तथा एक्सटेंशन नाम शामिल होता है प्रत्येक वेबसाइट का अपना अलग-अलग नाम होता है जबकि एक्सटेंशन नाम कुछ पूर्व निर्धारित विकल्पों में से कोई एक हो सकता है नाम तथा एक्सटेंशन को डॉट (.) द्वारा अलग किया जाता है।
WWW डोमेन नेम का अंग होता है। पर यदि इसे ब्राउज़र के (Address Bar) पर टाइप ना किया गया हो तो वेब ब्राउजर इसे स्वयं जोड़ लेता है।
Domain Name के उदाहरण हैं
Google.com
Yahoo.co.in
Hotmail.com
Name Extension
edu - education (शैक्षणिक)
com - commercial (व्यवसायिक)
org - organization (संस्थान)
gov - government (सरकारी)
mil - military (सैन्य संगठन)
net - networking (नेटवर्क)
int - international (अंतरराष्ट्रीय)
co - company (कंपनी)
info - information (सूचना प्रदाता)
Country Code टॉप लेवल डोमेन (ccTLD) के उदाहरण हैं-
in - India
uk - United Kingdom
us - United States America
Recommended Articles
- Internet
ई-मेल क्या है ? और ई-मेल के प्रयोग Jun 25, 2020
ईमेल सोशल नेटवर्किंग और ई गवर्नेंस सर्विसेज परिचय introduction इंटरनेट की सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक मेल में ईमेल है...
- Internet
इंटरनेट शब्दावालियां (Terms Related to Internet)May 30, 2020
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर दोस्तों इस पोस्ट में आप बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं दोस्तों इस पोस्ट में हम इंट...
- Internet
सर्च इंजन द्वारा सूचना खोजना (Searching Information Through Search Engine)May 30, 2020
दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर जैसा की आप सभी को मालूम है कि हमारे इस ब्लॉग पर कंप्यूटर से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है...
- Internet
इंटरनेट का मालिक कौन है? (Who Owns Internet)May 30, 2020
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर, दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे का इंटरनेट का मालिक कौन है और इससे जुड़ने के लिए किन उपकरणों व...
Labels:
Internet
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment