computer knowledge

computer fundamental, hardware, software, technical,application software, system software, CCC course, Microsoft Office 2007, 2010, 2013, 2016, LIBREOFFICE, tally ERP 9 with GST, PhotoShop, Corel draw, page maker and HTML.

YouTube

Breaking

Monday, 11 May 2020

Generation of Computer (कम्प्यूटर की पीढ़ियां)


हेलो  फ्रैंडस  स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पर, आपकी  जानकारी के लिए बता दें कि आज की इस पोस्ट  में हम कम्प्यूटर की पीढ़ियों के बारे जानेंगे।  
जैसा की आप सभी को जानकरी होनी चाहिए की यदि हम कोई भी कम्प्यूटर कोर्स करते हैं , तो हमें कम्प्यूटर के विषय में जानकारी होनी चाहिए। 
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम इस पोस्ट में कम्प्यूटर (Computer ) की जनरेशन (पीढ़ियों ) के बारे में जानने वाले हैं  तो आईये  आगे बढ़ते हैं। 

First Generation (1945-1954)

(प्रथम जेनरेशन) 

इस प्रथम जनरेशन में वैक्यूम ट्यूब टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया था जिससे कम्प्यूटर  को साकार कर गणनाएं   करना संभव किया

 Second Generation  (1955-1964 )
(द्धितीय  जनरेशन)

कम्प्यूटर के दुतीय जेनरेशन में ट्रांजिस्टर  टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया था जिसने तब कम्प्यूटर दे आकर को थोड़ा छोटा एवं तेज कर दिया था।

Third Generation  (1965-1974)
(तृतीय जेनरेशन )

  कम्प्यूटर के तृतीय  जेनरेशन में इंटीग्रेटेड सर्किट्स (आई० सी० ) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया जिससे ये तुलनात्मक भरोसेमंद तथा तेज समझा गया।  

Fourth Generation  (1975-Till Date)
(चतुर्थ जेनरेशन )

कम्प्यूटर के चतुर्थ जेनरेशन में माईक्रो प्रोसेसर  टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया जो प्रथम, द्धितीय तथा तृतीय तीनो ही जनरेशन से काफी तेज, भरोसेमंद तथा साइज में छोटा पाया गया जिसे आप आसानी से कहीं भी इधर-उधर उठा एवं रख सकते हैं। 


Fifth Generation (Present and Next)
(वर्तमान और अगली )

पंचम जेनरेशन के कम्प्यूटर में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया जो इसे कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी में सर्वोपरि सिद्ध करता है जिससे यह अपने खुद के आई० क्यू० का भी इस्तेमाल करता है। 


आपका अपना अमूल्य समय देकर हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका ह्रदय से धन्यावद। 
मैं आसा करता हूँ दोस्तों कि आपको कुछ ख़ुशी जरूर महशूस हुयी होगी, और भी कम्प्यूटर की जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस हिन्दी ब्लॉग से जुड़े रहें मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी कि आपको उच्च जानकारी दे पाऊ 
बहुत बहुत धन्यवाद आपका। 











No comments:

Post a Comment