computer knowledge

computer fundamental, hardware, software, technical,application software, system software, CCC course, Microsoft Office 2007, 2010, 2013, 2016, LIBREOFFICE, tally ERP 9 with GST, PhotoShop, Corel draw, page maker and HTML.

YouTube

Breaking

Monday, 11 May 2020

Characteristics of Computer (कम्प्यूटर की विशेषताएं)


हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम कंप्यूटर की विशेषताओं के बारे में बात 
करेंगे। 
  Characteristics of Computer (कम्प्यूटर की विशेषताएं)
Speed : (चाल)
कम्प्यूटर एक बहुत ही तीव्र कार्य करने वाला इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है। जो किसी निर्देश को पलभर में क्रियान्वित करता है। यह किसी कार्य को सेकेण्ड के एक भाग में ही हल कर देता है। जबकि उस कार्य को एक व्यक्ति घंटों तक कहीं हल कर पाएगा आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि  एक कंप्यूटर एक सेकेंड के समय में एक मिलियन या उससे भी अधिक निर्देशों को क्रियान्वित कर सकता है।
Accuracy : (शुद्धता )
कम्प्यूटर बिना कोई गलती के पूरा सही-सही गणनाए कर सकता है। इसकी एक्यूरेसी (सही सही हल करने की अभिक्षमता) बहुत अधिक है जिससे ये कभी कोई गलती नहीं करता और सभी गणनाओं में उसी एक्यूरेसी की तरह कार्य करता है। कंप्यूटर में कोई गलती तभी आ सकती है। जब किसी व्यक्ति द्वारा गलत इनपुट या निर्देश दिए गए हों।
Diligence:( कर्मठता)

कम्प्यूटर किसी भी कार्य को बिना थके लगातार कर सकता है। इससे किसी भी प्रकार की थकान या कमजोरी कभी नहीं होती है। जिससे यह किसी कार्य को बिना किसी रूकावट या गलती के लगातार कर सकता है। कंप्यूटर के इस क्षमता की वजह से मानव कार्य प्रगति में काफी विकास हुआ है।

Storage Capacity :(भण्डारण क्षमता)

कम्प्यूटर में किसी भी प्रकार के डाटा या इंफॉर्मेशन को इसके मेमोरी में स्टोर कर सकते हैं। कंप्यूटर में मैग्नेटिक मीडिया स्टोरेज होते हैं जो अत्यधिक मात्रा में डाटा या सूचनाओं को परमानेंट सुरक्षित रखने की सुविधा देते हैं जैसे हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क इत्यादि जिनकी मदद से आप कोई डेटा किसी एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं।

Versatility :(बहुमुखी प्रतिभा)

कम्प्यूटर की एक बहुत अच्छी विशेषता इसकी विविधता है जो एक ही समय में कई कार्य कर सकता है। जैसे अपने डॉक्यूमेंट ड्राफ्टिंग के दौरान म्यूजिक सुनना कोई पेज प्रिंट करना इत्यादि । यह एक यूज़र पर निर्भर करता है कि वह कंप्यूटर सिस्टम पर किस तरह का कार्य कर सकता है क्योंकि ये बिल्कुल अलग-अलग तरह के कार्य करने में सक्षम है।

Computer System :(कम्प्यूटर प्रणाली)

कम्प्यूटर सिस्टम एक भौतिक छूने योग्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो विभिन्न यंत्रों से मिलकर बना होता है जैसे इनपुट-आउटपुट डिवाइस, प्रोसेसिंग डिवाइस, मेमोरी इत्यादि । इन्हें सिस्टम पैनल के तरह या उन भौतिक तथ्यों के हिसाब से वर्गीकृत कर सकते हैं जो एक कम्प्यूटर सिस्टम का संचालित करना संभव करते हैं।

Power Switch - (पावर स्विच)पावर स्विच वह स्विच बटन होता है जिससे एक कम्प्यूटर सिस्टम को चालू या बंद कर सकते हैं।



Reset Button (रिसेट बटन) इस बटन की मदद से हम किसी कम्प्यूटर सिस्टम के चालू हालत में अपनी जरूरत के हिसाब से उसे पुनः स्टार्ट (रीस्टार्ट) कर सकते हैं।

Motherboard (मदरबोर्ड) : यह कंप्यूटर सिस्टम का एक मुख्य भाग होता है जिसमें सभी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट जुड़े रहते हैं जो एक कंप्यूटर सिस्टम को संचालित करना संभव करते हैं जैसे रैम रोम प्रोसेसर इत्यादि।

 CPU. (central processingunit)
सी.पी.यू .:
यह कंप्यूटर सिस्टम का सबसे मुख्य भाग होता है जो कंप्यूटर सिस्टम में कोई भी डाटा या इंफॉर्मेशन जो यूजर द्वारा बतौर इनपुट की तरह से दिया गया होता है, को प्रोसेस कर एक नियत आउटपुट प्रदान करता है।
CPU
















दोस्तों आपका अमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।
कंप्यूटर की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें ।










2 comments: