computer knowledge

computer fundamental, hardware, software, technical,application software, system software, CCC course, Microsoft Office 2007, 2010, 2013, 2016, LIBREOFFICE, tally ERP 9 with GST, PhotoShop, Corel draw, page maker and HTML.

YouTube

Breaking

Sunday 17 May 2020

कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computer)


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉक पर आज की पोस्ट में हम कंप्यूटर के उपयोग, कंप्यूटर के कार्य और कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को विस्तार पूर्वक समझेंगे।



कंप्यूटर के उपयोग (Uses of Computer)
  1. शिक्षा के क्षेत्र (Education) में
  2.  वैज्ञानिक अनुसंधान (scientific research) में 
  3. रेलवे तथा वायुयान आरक्षण(Railway and Airlines Reservation) में 
  4. बैंक (Bank) 
  5. रक्षा के क्षेत्र (Defence) में 
  6. व्यापार (Business) में
  7. प्रशासन (Administration) में
  8.    चिकित्सा विज्ञान (Medical Science) में
  9. प्रकाशन(Publication) में 
  10. संचार (Communication) में
  11.  मनोरंजन (Recreation) में



कंप्यूटर्स के कार्य (Functions of Computer)

  1. डेटा संकलन (Data collection)
  2. डेटा संचयन (Data storage)
  3. डेटा संसाधन (Data processing)
  4. डेटा निर्गमन (Data output)

डेटा प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
(Data Processing & Electronic Data Processing)

         कंप्यूटर के निर्माण से पहले निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डाटा का संकलन संचयन संसाधन और निर्गमन हस्त चलित विधि (Manual Method) से होता था जिसे डाटा प्रोसेसिंग काटे थे जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हुआ इन सभी कार्यों के लिए कंप्यूटर का उपयोग होने लगा ।  इसे इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग (E.D.P) कहते हैं डाटा प्रोसेसिंग का मुख्य लक्ष्य अव्यवस्थित डाटा(Raw Data) से व्यवस्थित डाटा (Information) प्राप्त करना है जिसका उपयोग निर्णय लेने के लिए होता है।

Input  →  Process    ⟶ output
    ↑                                     ↓
Incoming Data       Outgoing information


कंप्यूटर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन, उत्तर सहित ।

1. निम्न में से कौन सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है ? 
  • इनपुट को स्वीकार करना
  • डाटा को प्रोसेस करना
  • डाटा को स्टोर करना
  • टेक्स्ट को स्कैन करना
उत्तर - टेस्ट को स्कैन करना
2. किसी बाहरी स्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को...….. कहते हैं ?
  •  आउटपुट 
  • इनपुट 
  • रिपोर्ट 
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर - इनपुट

3.सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत आपरेटर करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है, डाटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है..........
  •  इनपुट 
  • कम्प्यूटर
  •  सॉफ्टवेयर 
  • हार्डवेयर
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर - कम्प्यूटर

4. कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?
  • इनवॉइस बनाता है 
  • गणना और प्रोसेसिंग करता है 
  • डाटा डीलीट करता है
  •  डाटा को करप्ट करता है
  •  इनमें से कोई नहीं
उत्तर - गणना और प्रोसेसिंग करता है 
5. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?

  • ALU 
  • कंट्रोल यूनिट 
  • मेमरी यूनिट
  • सेकेंडरी स्टोरेज  
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर - कंट्रोल यूनिट 

6. प्रोसेसर के 3 मुख्य भाग हैं ?
ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर और RAM
RAM, ROM और CD-ROM
उत्तर - ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

7. सीपीयू के ALU  में........ होते हैं ?

  • RAM स्पेस
  • रजिस्टर
  • बाइट स्पेस
  • सेकेंडरी स्टोरेज स्पेसइ
  • इनमेंसे कोई नहीं
उत्तर -रजिस्टर

8. सीपीयू में कंट्रोल मेमोरी और...... यूनिट होते है।

  • माइक्रो प्रोसेसर
  • अर्थमेटिक/लॉजिक
  • आउटपुट
  • ROM
  • इनपुट

उत्तर - अर्थमेटिक/लॉजिक

9. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच में सामंजस्य स्थापित करता है ?

  • लॉजिक यूनिट
  •  कंट्रोल यूनिट
  • अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट 
  • यह सभी 
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर - कंट्रोल यूनिट

10. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किस की गति अधिक है ?

  • मानव-मन 
  • कंप्यूटर
  • दोनों में बराबर 
  • कह नहीं सकते 
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर - मानव-मन



आपका अपना अमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 

कंप्यूटर के रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉक से जुड़े रहे हम आपके लिए इसी तरीके से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लाते रहेंगे और ट्रिक्स भी अगली पोस्ट में हमारी कोशिश रहेगी 50 प्रश्न उत्तर आप आप सभी के बीच लाने की और उम्मीद है हमारी पोस्ट आपको पसंद आ रही होगी और भी बेहतरीन पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉक से सदैव जुड़े रहे हमारा प्रयास यही रहेगा कि आपकी सीसीसी परीक्षा सबसे बेहतरीन निकले धन्यवाद।







No comments:

Post a Comment