computer knowledge

computer fundamental, hardware, software, technical,application software, system software, CCC course, Microsoft Office 2007, 2010, 2013, 2016, LIBREOFFICE, tally ERP 9 with GST, PhotoShop, Corel draw, page maker and HTML.

YouTube

Breaking

Saturday 30 May 2020

सर्च इंजन द्वारा सूचना खोजना (Searching Information Through Search Engine)

दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर जैसा की आप सभी को मालूम है कि हमारे इस ब्लॉग पर कंप्यूटर से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट में हम सर्च इंजन द्वारा सूचना खोजना आदि कई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में बताने वाले हैं इसी क्रम में आगे बढ़ते हैं।



सर्च इंजन द्वारा सूचना खोजना (Searching Information Through Search Engine)

 वेब ब्राउज़र के adress box मैं सर्च इंजन का पता (URL) टाइप करें जैसे- WWW.google.com

सर्च इंजन के मेन पेज के सर्च बॉक्स में वांछित सूचना से संबंधित Keyword  या Phrase टाइप करें । टर्म ऑपरेटर का प्रयोग कर सूचना को खोजना और अधिक आसान बनाया जा सकता है

सर्च इंजन Keyword के आधार पर संबंधित वेबसाइट की सूची प्रदर्शित करता।

सूची में दिए गए हाइपरलिंक पर क्लिक कर उस बेवसाइड या वेब पेज को प्रदर्शित किया जा सकता है।

टर्म ऑपरेटर (Term Operator) टर्म ऑपरेटर  सर्च इंजन पर वांछित वेब पेज को खोलना प्रभावी और आसान बनाता है कुछ प्रचलित टर्म ऑपरेटर  है।

AND (+) दो Keyword के बीच AND या (+) लगाने पर सर्च इंजन उन सभी वेब पेज को प्रदर्शित करता है जिनमें दोनों keyword होते हैं। AND सर्च इंजन का डिफॉल्ट ऑपरेटर है तात्पर्य यह कि Keyword के बीच AND नहीं लगाने पर भी सर्च इंजन उन्हीं वेब पेज को प्रदर्शित करता है जिनमें दोनों Keyword हों।

OR (।) : OR या/से जुड़े शब्दों को खोजने पर सर्च इंजन उन सभी वेब पेज को प्रदर्शित करता है जिनमें दोनों Keyword में से कोई एक भी शब्द हो।

NOT (-) : दो Keyword के NOT या (-) सेेेेेेे जुड़े होने पर सर्च इंजन उन वेब पेज को प्रदर्शित करता है जिनमेंं पहला शब्द तो हो, पर NOT से जुड़ा दूसराा शब्द न हो।

Phrase Search (" ") : फ्रेज सर्च में शब्दों को Inverted Comma  के अंदर रखा जाता है। इससे सर्च इंजन वेब पेज को प्रदर्शित करता है जिसमें पूरा फ्रेज एक साथ उपलब्ध हो।

वाइल्ड कार्ड (Wild Card) : वाइल्डकार्ड वह विशेष चिन्ह (Special Symbol) है जिसका प्रयोग किसी सूचना या वेब पेज को खोजने के दौरान (Keyword) के साथ किया जाता है। वाइल्ड कार्ड किसी एक कैरेक्टर या एक से अधिक कैरेक्टर के समूह को इंगित करता है।

        प्रश्न चिन्ह (?) तथा एस्ट्रेरिस्क स्टार (*) वाइल्ड कार्ड के उदाहरण है प्रश्न चिन्ह (?) एक बार में एक कैरेक्टर को निरूपित करता है जबकि asterisk (*) एक बार में एक या एक से अधिक कैरेक्टर को निरूपित करता है। किसी Keyword की के साथ वाइल्ड का का प्रयोग करने पर सर्च इंजन सब से संबंधित सभी विकल्पों वाले पेज की सूची प्रदर्शित करता है।

       सोशल नेटवर्किंग साइट पर हैश (hash) कैरेक्टर (#) का प्रयोग Keyword के साथ वाइल्ड कार्ड के रूप में किया जाता है।

                  👇 इन्हें भी जाने 👇✍️

सर्फिंग (Surfing) : वर्ल्ड वाइड वेब पर अपने पसंद की सूचना की खोज में एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज पर जाना सर्फिंग कहलाता है।वेब पेज पर उपलब्ध हाइपरलिंक की व्यवस्था इस कार्य को आसान बनाती है वस्तुतः बिना किसी सही दिशा और उद्देश्य के एक वेब से दूसरे वेब पज तक जाना ही सर्फिंग कहलाता है।

हिट्स (Hits) : वर्ल्ड वाइड वेब पर किसी सूचना को प्राप्त करने के लिए वेब सर्च इंजन पर उस वेब पेज का टाइटल या कुछ मुख्य शब्द (Keyword) टाइप किया जाता है सर्च इंजन इसके परिणामों की एक सूची प्रदर्शित करता है जिसे हिट्स कहा जाता है।

पुश मैसेज (push message) : सामान्यता इंटरनेट के जरिए कोई वेब पेज या फाइल अपने कंप्यूटर पर प्राप्त करने के लिए सरवर को इसका अनुरोध (request) भेजा जाता है इसके बाद वेब पेज या फाइल को सर्वर से कंप्यूटर तक pull या खींचा जाता है इसे डाउनलोड (download) भी कहते हैं।

         दूसरी तरफ पुश मैसेज को सरवर द्वारा कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर बिना किसी अनुरोध के Push या धकेला जाता है। इस तकनीक का उपयोग सर्वर द्वारा उपभोक्ता को सूचना, अपडेट (UPDATE) या SMS भेजने के लिए किया जाता है।

पिंग (Ping) : पिंग इंटरनेट पर कंप्यूटर तथा अन्य उपकरणों की जांच (test) है जो यह बताता है कि वह कंप्यूटर या उपकरण सही काम कर रहा है या नहीं इंटरनेट पर किसी सरवर के प्रतिक्रिया देने में लगा समय (response time) की जांच भी पिंक कहलाता है।
 
       पिंग द्वारा किसी विशेष ip-address वाले कंप्यूटर या उपकरण के उपलब्धता की जांच की जाती है इसके लिए उस आईपी एड्रेस पर कोई सूचना पैकेट भेजा जाता है तथा प्राप्त जवाब की जांच की जाती है।

आपका अपना अमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏

दोस्तों उम्मीद करता हूं इसी तरीके से अपना कीमती समय हमारे पोस्ट पर देते रहेंगे और हम आपके लिए बेहतरीन बेहतरीन जानकारी लाते रहेंगे।

दोस्तों हमारी पूरी कोशिश यही रहेगी कि आपका कीमती समय जाया ना जाए।

🙏🙏 बहुत-बहुत धन्यवाद आपका🙏🙏🙏




No comments:

Post a Comment