Sunday, 31 May 2020
पर्सनल कंप्यूटर का विकास (Development of Personal Computer)
पर्सनल कंप्यूटर का विकास (Development of Personal Computer) : 1970 में माइक्रो प्रोसेसर (microprocessor) के विकास ने माइक्रो कंप्यूटर को जन्म दिया 1981 में आईबीएम (IBM-International Business Machine) नामक कंपनी ने पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण किया जिसे आईबीएम पीसी कहा गया बाद में मरने वाले बीसी आईबीएम पीसी कंपैटिबल (IBM PC Compatible) कहलाए, अर्थात वे कार्य और क्षमता में आईबीएम पीसी जैसे ही है तथा उन पर भी सभी कार्यक्रम चलाए जा सकते हैं जो आईबीएम पीसी पर चलते हैं।
वर्तमान में प्रचलित पर्सनल कंप्यूटर को मदरबोर्ड की डिजाइन के आधार पर इस प्रकार वर्गीकृत किया जा सकता है-
(I) पीसी- एटी (PC-AT Personal Computer Advanced Technology)
(II) पीसी-एटीएक्स (PC-ATX Personal Computer Advanced Technology Extanded)
(III) पेंटियम पीसी (Pentium PC) .
पीसी के घटक (Parts of Personal Computer)
वर्तमान पीसी के आवश्यक घटक है-
(I) सिस्टम यूनिट (System Unit)
(II) मानीटर (Monitor) या वीडीयू (VDU)
(III) की-बोर्ड (Keyboard)
(IV) माउस (Mouse)
(V) हार्डडिस्क (Hard Disk Drive)
मल्टीमीडिया के प्रयोग के लिए कुछ आवश्यक घटक हैं-
(I) सीडी रोम ड्राइव ( CD ROM Drive)
(II) स्पीकर (Speaker)
(III) माइक (Mike)
(IV) मॉडेम (Modem)
(V) वेब कैम (Web Cam)
पीसी के कुछ एच्छिक घटक हैं-
(I) प्रिंटर (Printer)
(II) फ्लॉपी ड्राइव (Floppy Drive)
(III) स्कैनर (Scanner)
(IV) जॉयस्टिक (Joystick)
कंप्यूटर को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए घटक हैं-
(I) यूपीएस (UPS-Uninterrupted Power Supply)
(II) सीवीटी (CVT-Constant Voltage Transformer)
सिस्टम यूनिट (System unit)
यह पीसी का मुख्य भाग्य है। कंप्यूटर द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्य यहीं संचालित होते हैं। जहां विभिन्न सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर द्वारा निर्मित नियंत्रित किया जाता है। पीसी के अन्य सभी घटक इसी से जुड़े रहते हैं।
वाह्य संरचना के आधार पर यह दो प्रकार का होता है-
डेक्सटॉप टाइप (Desktop Type) : इसमें सिस्टम यूनिट का चौकोर बास्टेबल पर पड़ा रहता है तथा मानीटर उसके ऊपर रखा जाता है।
टावर टाइप (Tower Type) : इसमें सिस्टम यूनिट का बॉक्स टेबल पर सीधा खड़ा रहता है तथा मॉनिटर उसके बगल में रखा जाता है वर्तमान में क्या अधिक प्रचलित है कंप्यूटर केबिनेट प्लास्टिक किया एलमुनियम का बना एक बक्सा होता है कंप्यूटर सिस्टम यूनिट के सभी घटक ऋषिकेश के अंदर स्थापित किए जाते हैं यह सिस्टम यूनिट के बाहरी संरचना का निर्माण करता है।
Recommended Articles
- Computer fundamental
इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज के नाम Jun 14, 2020
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग.. madhavCS5 पर ...दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करने वाले हैं इनपुट और आउटपुट डिवाइस के बारे ...
- Computer fundamental
कंप्यूटर के प्रकार ( Types of computer)Jun 13, 2020
कंप्यूटर का वर्गीकरण classification of computer कंप्यूटरों को उनकी रूपरेखा, कामकाज, उद्देश्य इत्यादि के आधार पर विभिन्न वर्गों में विभाजित कि...
- Computer fundamental
पर्सनल कंप्यूटर का विकास (Development of Personal Computer)May 31, 2020
पर्सनल कंप्यूटर का विकास (Development of Personal Computer) : 1970 में माइक्रो प्रोसेसर (microprocessor) के विकास ने माइक्रो कंप्यूटर को जन्म...
- Computer fundamental
कंप्यूटर की कार्यपद्धतिMay 31, 2020
दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर, इस पोस्ट में आपको जानकारी होगी कंप्यूटर किसके भरोसे कार्य करता है और किसके सहारे कंप्यूटर चलता है तो दोस...
Newer Article
Word processing क्या है, और इस पर कार्य कैसे करें (Microsoft Office 2007/2010)
Older Article
कंप्यूटर की कार्यपद्धति
Labels:
Computer fundamental
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment