दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर, इस पोस्ट में आपको जानकारी होगी कंप्यूटर किसके भरोसे कार्य करता है और किसके सहारे कंप्यूटर चलता है तो दोस्तों बात करें तो इसमें हार्डवेयर सॉफ्टवेयर और ऐसे कई सारे पाठ से जिनकी मदद से कंप्यूटर कार्य करने में सहायक है।तो दोस्तों अधिक जानकारी के लिए आप पूरी पोस्ट अवश्य पढ़ें ताकि आपको किसी से कुछ पूछने की जरूरत ना पड़े।
कंप्यूटर की कार्यपद्धति
आपकी जानकारी के लिए बता दे किसी भी कंप्यूटर को कार्य करने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है- हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर।
हार्डवेयर (Hardware) : कंप्यूटर मशीन तथा कल पुर्जों को हार्डवेयर कहते हैं। हार्डवेयर कंप्यूटर की भौतिक संरचना है। वस्तुतः सभी चीजें जिन्हें हम देख हुआ छू सकते हैं, हार्डवेयर के अंतर्गत आते हैं। जैसेे- सिस्टम यूनिट, मॉनिटर, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस, मेमोरी डिवाइस आदि।
सॉफ्टवेयर (Software) : हार्डवेयर कोई भी कार्य स्वयं संपादित नहीं कर सकता। किसी भी कार्य को संपादित करने के लिए हार्डवेयर को निर्देश दिया जाना आवश्यक है यह कार्य सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है।
सॉफ्टवेयर प्रोग्राम नियमों व अनुदेशकों का वह समूह है जो कंप्यूटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है तथा कंप्यूटर के विभिन्न हार्डवेयर के बीच समन्वय स्थापित करता है सॉफ्टवेयर यह निर्धारित करता है कि हार्डवेयर कब और कौन सा कार्य करेगा सॉफ्टवेयर को हम देख या झूठ नहीं सकते इस प्रकार, अगर हार्डवेयर इंजन है तो सॉफ्टवेयर उसका ईंधन।
कंप्यूटर की कार्यप्रणाली
(Working principle of computer)
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली को मोटे तौर पर पांच भागों में बांटा जाता है जो हर प्रकार के कंप्यूटर के लिए आवश्यक है।
(I) इनपुट (input): कंप्यूटर में डाटा तथा अनुदेशों (Data and Instruction) को डालने का कार्य इनपुट कहलाता है इसे इनपुट यूनिट द्वारा संपन्न किया जाता है।
(II) भंडारण (Storage) : डाटा तथा अनुदेशकों को मेमोरी यूनिट में स्टोर किया जाता है ताकि आवश्यकता अनुसार उनका उपयोग किया जा सके कंप्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के पश्चात प्राप्त अंतरिम तथा अंतिम परिणामों (intermediate and) को भी मेमोरी यूनिट में स्टोर किया जाता है।
(III) प्रोसेसिंग (Processing) : इनपुट द्वारा प्राप्त डाटा पर अनुदेशकों के अनुसार अंकगणितीय व तार्किक गणनायें (Arithmetical and Logical Operations) कर उसे सूचना में बदला जाता है तथा वांछित कार्य संपन्न किए जाते हैं।
(IV) आउटपुट (Output): कंप्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग के पश्चात सूचना या परिणामों को उपयोगकर्ता के समक्ष प्रदर्शित करने का कार्य आउटपुट कहलाता है इसे आउटपुट यूनिट द्वारा संपन्न किया जाता है।
(V)कंट्रोल (Control) : विभिन्न प्रक्रियाओं में प्रयुक्त उपकरणों, अनुदेशों और सूचनाओं को नियंत्रित करना और उनके बीच तालमेल स्थापित करना कंट्रोल कहलाता है।
कंप्यूटर हार्डवेयर के मुख्य भाग
(Main components of computer)
कंप्यूटर की आंतरिक संरचना विभिन्न कंप्यूटरों में अलग-अलग हो सकती है पर कार्य पद्धति के आधार पर इन्हें निम्नलिखित भागों में बांटा जा सकता है।
(I) इनपुट यूनिट (input unit)
(II) भंडारण यूनिट या मेमोरी (storage unit or Memory
(III) सिस्टम यूनिट (system unit)
(a) मदर बोर्ड ( Mother Board)
(b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( Central Processing Unit)
(c) प्राथमिक या मुख्य मेमोरी (Primary or Main Memory)
(IV) आउटपुट यूनिट (Output Unit)
दोस्तों आपका अपना अमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
कंप्यूटर से संबंधित सॉफ्टवेयर से संबंधित हार्डवेयर से संबंधित इंटरनेट से संबंधित और टेक्निकल जानकारी आप हमारी पोस्ट से प्राप्त कर सकेंगे तो दोस्तों आपसे यही निवेदन है कि आप हमारी पोस्ट पर हमेशा इसी तरह अपना प्यार देते रहें आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment