दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे कंप्यूटर ब्लॉग madhavCS5 पर इस पोस्ट में आप डाटा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
डाटा तथा डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
डाटा क्या है
तथ्यों और सूचनाओं का व्यवस्थित संकलन (Raw Facts) डाटा कहलाता है डाटा वह तथ्य है जिसका संयम कोई विशेष अर्थ नहीं होता परंतु एक निश्चित मान (value) होता है कोई भी संख्या, अक्षर, टेक्स्ट, चित्र, आवाज या चलचित्र (Numbers Letters Text Image Audio or Video) डाटा हो सकता है।
डाटा के प्रकार
कंप्यूटर में स्टोर किए जाने वाली डाटा को निम्नलिखित वर्गों में बांटा जा सकता है-
(i)संख्यात्मक डाटा
(ii)अक्षर डाटा
(iii)अक्षर संख्यात्मक डाटा
(iv)ध्वनि डाटा
(v) रेखा चित्र डाटा
(vi)डाटा
(ii)अक्षर डाटा
(iii)अक्षर संख्यात्मक डाटा
(iv)ध्वनि डाटा
(v) रेखा चित्र डाटा
(vi)डाटा
i. संख्यात्मक डाटा
यह 0 से लेकर 9 तक (कुल 10) अंकों से बना डाटा है। संख्यात्मक डाटा पर अंकगणितीय क्रियाएं की जा सकती हैं। किसी कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या या परीक्षा में उनका प्राप्तांक संख्यात्मक डाटा है।
ii. अक्षर डाटा
यह वर्णमाला के सभी अक्षरों से बना डाटा है। जैसे-अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर (A, B,........ Z) या हिंदी वर्णमाला के अक्षर (क, ख, ....... ज्ञ ) आदि।
किसी कक्षा में विद्यार्थियों के नाम अक्षर डाटा हैं।
III. अक्षर तथा संख्यात्मक डाटा (Alphabetic Data) : यह सभी संख्याओं का सभी अक्षरों तथा विशेषज्ञो (Special Characters) से मिलकर बना डाटा है। इसमें अंकगणितीय क्रियाएं नहीं की जा सकती,पर इनकी तुलना की जा सकती है कक्षा के विद्यार्थियों का पता अक्षर संख्यात्मक डाटा है।
(IV) ध्वनि डेटा (Sound Data) : इसमें कंप्यूटर पर स्टोर किए गए सभी प्रकार के आवाज तथा ध्वनि शामिल हैं।
(V) रेखा चित्र डाटा (Graphics Data) : इसमें चित्र, रेखा चित्र या ग्राफ के रूप में स्टोर किए गए डाटा शामिल हैं।
(VI) चलचित्र डाटा (Video Data) : इसमें सभी प्रकार के चलचित्र (Moving picture) से बने डाटा आते हैं।
No comments:
Post a Comment