computer knowledge

computer fundamental, hardware, software, technical,application software, system software, CCC course, Microsoft Office 2007, 2010, 2013, 2016, LIBREOFFICE, tally ERP 9 with GST, PhotoShop, Corel draw, page maker and HTML.

YouTube

Breaking

Saturday, 30 May 2020

इंटरनेट का मालिक कौन है? (Who Owns Internet)


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर, दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे का इंटरनेट का मालिक कौन है और इससे जुड़ने के लिए किन उपकरणों व सॉफ्टवेयर  की जरूरत पड़ती है तो दोस्तों पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िएगा।


इंटरनेट का मालिक कौन है? (Who Owns Internet)
  
           इंटरनेट सूचना तंत्र वसुधा किसी व्यक्ति या संस्था के नियंत्रण से परे है जो कि इंटरनेट अनेक छोटे-बड़े कंप्यूटर नेटवर्क के आपस में जुड़ने से बनता है अतः इंटरनेट पर अनेक संस्थानों निगम और सरकारी उपक्रमों शिक्षण संस्थान व्यक्तिगत संस्थानों तथा विभिन्न सेवा प्रदाताओं (service providers) का थोड़ा-थोड़ा स्वामित्व माना जा सकता है।

             इंटरनेट की कार्यप्रणाली की देखरेख करने तथा उनके अंतरराष्ट्रीय मानक निर्धारित करने का कार्य कुछ स्वैच्छिक अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं करती हैं। कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं हैं- 

ISOC (Internet Society) : लाभकारी अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है जिसका गठन 1992 में इंटरनेट से संबंधित मानकों (Standards) प्रोटोकॉल तथा नीतियों (Policies) का विकास करने और लोगों को इस संबंध में शिक्षित बनाने के लिए किया गया।


Internet Architecture Board (IAB) : इंटरनेट सोसायटी (ISOC) द्वारा निर्धारित नियमों के तहत इंटरनेट के लिए आवश्यक तकनीकी और इंजीनियरिंग विकास का कार्य करता है।


ICANN (Internet Corporation for Assigned Names & Numbers) : 1998 ईसवी में स्थापित किया संगठन इंटरनेट पर IP ADDRESS तथा DOMAIN NAME प्रदान करने तथा उसके मानकों के निर्धारण का कार्य करता है ।


Domain Name Registrars : कुछ गैर सरकारी संस्थाएं ICANN द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार इंटरनेट के प्रयोग के लिए डोमेन नेम (Domain Name) प्रदान करती हैं जिन्हें डोमेन नेम रजिस्ट्रार कहा जाता है। विभिन्न डोमेन नेम रजिस्ट्रार या सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति या संस्था को इंटरनेट पर एक विशेष (Unique) डोमेन नेम प्रदान किया जाए डोमेन नेम रजिस्ट्रार का निर्धारण ICANN या Country Code Top Level Domain (CCTLD) द्वारा किया जाता है।

IRTF (Internet Research Task Force) : संस्थान भविष्य में इंटरनेट की कार्यप्रणाली में सुधार हेतु अन्वेषण व खोज (Research) को बढ़ावा देता है

IETF (Internet Engineering Task Force) : इंटरनेट मानकों का विकास करना व उनके उपयोग को प्रोत्साहित करना इस संस्थान का उद्देश्य है।

W3C (World wide Web Consortium) : यह एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो वर्ल्ड वाइड वेब के जनक टीम वर्णन असली के नेतृत्व में काम करती है इसका गठन 1994 में किया गया या संस्था वर्ल्ड वाइड वेब के प्रयोग के लिए मानकों का निर्धारण करते हैं।

इंटरनेट से जुड़ना (Connecting to internet)

          किसी पर के द्वारा इंटरनेट सेवा से जुड़ने के लिए निम्नलिखित उपकरणों/सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है- 

(I) पीसी (PC-Personal Computer)

(II) मॉडेम (Modem) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (NIC)

(III)   संचार माध्यम (communication medium) - टेलीफोन लाइन या विशेष इक्रित लाइन या प्रकाशीय तंतु या वायरलेस तकनीक आदि

(IV)  वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर

(V)  इंटरनेट सर्विस प्रदाता (ISP internet service provider)


     इंटरनेट सेवा प्रदाता को निर्धारित शुल्क देकर इंटरनेट खाता यूजरनेम तथा पासवर्ड प्राप्त किया जाता है यूजरनेम इंटरनेट से जुड़ने के लिए तथा पासवर्ड सुरक्षा और गोपनीयता के लिए आवश्यक है। इंटरनेट से जुड़े सभी कंप्यूटरों को एक विशेष IP Address  प्रदान किया जाता है जो उस कंप्यूटर की पहचान बनाता है।

इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP-internet service provider) : इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISPs) वे संस्थाएं हैं जो व्यक्तियों और संस्थानों को इंटरनेट से जोड़ने का माध्यम और उससे संबंधित सेवाएं प्रदान करते हैं। इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) का कंप्यूटर सर्वर (Server) कंप्यूटर कहलाता है जबकि उपयोगकर्ता का कंप्यूटर क्लाइंट (Client) कंप्यूटर कहलाता है। इंटरनेट उपयोगकर्ता द्वारा ISPs को कुछ सेवा शुल्क भी प्रदान करना पड़ता है ।
  
      इंटरनेट  सेवा प्रदाता (ISP) उपयोगकर्ता और विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ने के लिए कई संचार माध्यमों का उपयोग करता है।
Click here 👇
इंटरनेट शब्दावलियां

दोस्तों आपका अपना अमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।🙏🙏

आप हमारे साथ जुड़े रहे और हम आपके लिए इसी तरह की  महत्वपूर्ण जानकारी लाते रहेंगे धन्यवाद।



2 comments: